राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत गिरने के करीब 36 घंटे बाद बुधवार को मलबे से एक परिवार को जिंदा बाहर निकाला गया। एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमों की कड़ी मशक्कत आज रंग लाई और एक दंपति और उनकी तीन वर्षीय बेटी और पांच वर्षीय बेटे को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया। चारों होश में हैं, हालांकि महिला और उसके बेटे को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: undefined
सभी ने मलबे में दबे लोगों के जीने की आस और उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों की जान बचाने की उम्मीद में भगवान से आस लगाए बैठा था। राजेश नाम का यह शख्स मलबे में जिंदा रखने के लिए अपने परिवार को टमाटर और मूंगफली खिलाता रहा था। अधिकारियों के अनुसार, नवनिर्मित इमारत की छत का एक हिस्सा रसोई गैस सिलेंडर पर गिरा जिससे मलबा उन लोगों पर नहीं गिरा और वे दबने से बच गए।
Published: undefined
राजेश इमारत की दूसरी मंजिल पर रह रहे थे। उन्होंने आपबीती सुनाते हुए कहा कि हादसे के बाद मात्र दो फुट का दायरा उन्हें सांस लेने और जिंदगी जीने के लिए मिला। जेसीबी क्रेन उनके ऊपर से गुजर रही थी और शोर-शराबे की आवाज आ रही थी, लेकिन उनकी आवाज कोई नहीं सुन पा रहा था। आखिरकार भगवान ने एक पिता के दिल की आवाज सुनी। एक पाइप के जरिए जमीन के मलबे में दबे राजेश ने अपने परिवार को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम को संकेत दिए। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
Published: undefined
बुराड़ी इलाके में ऑस्कर पब्लिक स्कूल’ के पास चार मंजिला आवासीय इमारत सोमवार शाम ढह गई थी जिसमें दो नाबालिगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 16 लोगों को मलबे से निकाला गया है। मृतकों में दो लड़कियां भी शामिल हैं। यह घटना एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने के बाद हुई। एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। बचाव दल की ओर से बताया गया है कि मलबे में कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं, जिससे मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
Published: undefined
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बांठिया ने कहा, ‘‘बचाव अभियान अभी जारी है और बुधवार देर रात तक इसके जारी रहने की संभावना है। दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और दिल्ली अग्निशमन सेवा की कई टीम रात-दिन काम कर रही हैं।’’ उन्होंने बताया कि अब तक 21 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है, जिसमें से 16 की जान बच गई और पांच लोगों की मौत हो गई। बचाव अभियान अब भी जारी है। मलबे में कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं। पुलिस ने इमारत के मालिक योगेंद्र भाटी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined