हालात

दिल्ली पुलिस PCR में तैनात हेड कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या, खुद को मारी गोली

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह सिविल लाइंस इलाके में चंदगीराम अखाड़ा के पास एक पीसीआर वैन के अंदर कथित तौर पर हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक सुबह खुद को सरकारी हथियार से गोली मार कर उसने अपनी जान दे दी है। हेड कांस्टेबल की पहचान इमरान मोहम्मद के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह सिविल लाइंस इलाके में चंदगीराम अखाड़ा के पास एक पीसीआर वैन के अंदर कथित तौर पर हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।

Published: undefined

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि शनिवार सुबह 6:25 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाइंस थाने के पीसीआर वैन प्रभारी हेड कांस्टेबल इमरान मोहम्मद ने अपने सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली है। डीसीपी ने कहा कि इमरान को बारा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

कालसी ने कहा कि इमरान ने चंदगीराम अखाड़ा के पास बेला रोड पर उस समय खुद को गोली मार ली,जब पीसीआर चालक और उसके सहयोगी कांस्टेबल अतुल भाटी शौचालय गए थे। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच के लिए जिला अपराध टीम को बुलाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined