
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार रात भारत पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पुतिन वर्तमान में दिल्ली में हैं और आज वे कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके दौरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सख्त ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है और लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।
पुलिस ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें और खासकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और ISBT जाने के लिए अपनी यात्रा पहले से तय कर लें, ताकि किसी प्रकार की देरी न हो।
Published: undefined
पुलिस ने मदर टेरेसा क्रीसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, जनपथ रोड, प्रगति मैदान सुरंग, ITO चौराहा और आसपास के इलाकों में व्यापक ट्रैफिक प्रतिबंध और रूट डायवर्जन की घोषणा की है। आज पुतिन का राजघाट, भारत मंडपम, हैदराबाद हाउस और राष्ट्रपति भवन में महत्वपूर्ण राजनयिक कार्यक्रमों में शामिल होना तय है, इसी वजह से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बेहद कड़ी रहेगी।
एडवाइजरी के मुताबिक, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट, ITO चौक, BSZ मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, शांति वन क्रॉसिंग, हनुमान सेतु Y-प्वाइंट, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, सलीमगढ़ फ्लाईओवर बाईपास, MGM-प्रगति मैदान सुरंग से हनुमान सेतु, कश्मीरी गेट, विकास मार्ग और IP मार्ग पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक यातायात रोका जाएगा।
इस दौरान MGM प्रगति मैदान सुरंग पूरी तरह बंद रहेगी और वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से जाने की सलाह दी गई है।
Published: undefined
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पार्किंग केवल तय स्थानों पर ही होगी। आज बहादुरशाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग, रिंग रोड (हनुमान सेतु से शांति वन-राजघाट तक), IP फ्लाईओवर से प्रगति मैदान सुरंग तक, निषाद राज मार्ग और IP मार्ग पर पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर चेतावनी दी है कि नो-पार्किंग वाले क्षेत्रों में खड़े वाहन तुरंत उठाए जाएंगे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मदर टेरेसा क्रेसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, MLNP और जनपथ रोड पर सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined