हालात

दिल्ली मौसम अपडेट: उमस भरी गर्मी के बीच राहत की खबर! हवाओं के साथ बारिश के आसार, AQI में सुधार

राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई गई है। आज सुबह न्यूनतम तापमान 26.7 °C रहा, जो औसत से करबी 0.2 °C कम है।

दिल्ली में बारिश के आसार।
दिल्ली में बारिश के आसार। फोटो: सोशल मीडिया

देश की राजधानी दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। दिल्लीवासी उमस भरी गर्मी से परेशान है। ऐसे में अगर बारिश हुई तो उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

Published: undefined

IMD ने क्या कहा?

  • राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई गई है। आज सुबह न्यूनतम तापमान 26.7 °C रहा, जो औसत से करबी 0.2 °C कम है।

  • ह्यूमिडिटी सुबह कऱीब 97% दर्ज की गई, जिससे मौसम अधिक उमस भरा और असहज बना हुआ है।

  • दिन का अधिकतम तापमान 34–35 °C के बीच रहने का अनुमान है।

  • IMD ने इस हफ्ते शहर में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है, खासकर दोपहर या शाम के समय।

  • सोमवार को दर्ज तापमान 34.9 °C रहा, जो सामान्य से लगभग 1 °C ज्यादा था, वहीं नमी 64% से 98% के बीच रही।

Published: undefined

वायु गुणवत्ता कैसी है?

  • सुबह 9 बजे दिल्ली का AQI 90 रहा, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है। यह 'अच्छा' और 'मध्यम' के बीच है।

  • जारी आंकड़ों के मुताबिक, एयर क्वालिटी कुछ क्षेत्रों में 'मध्यम' श्रेणी में जाने लगी है, लेकिन कुल मिलाकर वातावरण में सुधार देखा जा रहा है।

  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, AQI इस प्रकार है- 0–50: 'अच्छा', 51–100: 'संतोषजनक', 101–200: 'मध्यम' और आगे 'खराब', 'बहुत खराब', 'गंभीर'

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined