हालात

केजरीवाल सरकार ने दी भगीरथ पैलेस दवा मार्केट खोलने की इजाजत, सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की उड़ रहीं धज्जियां

देशभर में लॉक डाउन के बावजूद दिल्ली की भागीरथ पैलेस मार्केट में इस कदर भीड़ है कि यहां पैदल चलने तक का रास्ता नहीं है। वाहनों की सारी पार्किं ग फुल है। हर दुकान के बाहर ग्राहकों का जमावड़ा है। लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

दिल्ली की सबसे बड़ी मेडिसिन मार्केट भागीरथ पैलेस में इन दिनों बेतहाशा भीड़ देखी जा सकती है। यहां मौजूद हजारों की भीड़ में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है न हाथ धोने की कोई व्यवस्था है, न ही कोरोना वायरस से बचने का कोई और तरीका अपनाया जा रहा है।

देशभर में लॉक डाउन के बावजूद दिल्ली की भागीरथ पैलेस मार्केट में इस कदर भीड़ है कि यहां पैदल चलने तक का रास्ता नहीं है। वाहनों की सारी पार्किं ग फुल है। हर दुकान के बाहर ग्राहकों का जमावड़ा है। लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हैं।

दिल्ली के मुंडका इलाके से दवाई खरीदने भागीरथ पैलेस आए देवेंद्र सहरावत ने कहा, "हम दवाई खरीदने के लिए मास्क और दस्ताने पहनकर यहां आए थे लेकिन दवाओं का बाजार होने के बावजूद यहां कोरोना जैसी बीमारी की किसी को कोई चिंता ही नहीं है। लोग खुलेआम गुटखा खाकर यहां वहां थूक रहे हैं। चाय की दुकानें खुली हैं। दवाओं की दुकानों पर लोग कंधे से कंधा लड़ा कर अपना अपना माल खरीद रहे हैं। ऐसे में यदि कोरोना पॉजिटिव कोई व्यक्ति इस मार्केट में आया तो जल्द ही सैकड़ों लोग उसके प्रभाव में आ सकते हैं।"

Published: undefined

यहां जगह-जगह चाय पान, बीड़ी- सिगरेट की दुकान भी खुली हैं। आने वाले लोग और स्थानीय दुकानदार इन दुकानों से चाय खरीद कर पी रहे हैं। जूठे चाय के कप सिर्फ पानी से धोकर उनमें ग्राहकों को फिर चाय परोसी जा रही है।

दरअसल भागीरथ प्लेस मार्केट को खोलने कि अनुमति स्वयं सरकार की ओर से जारी की गई हैं। दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में इस दवा मार्केट से दवाइयों की सप्लाई की जाती है। यही कारण है कि देश भर में लॉक डाउन के बावजूद लाल किले के ठीक सामने स्थित भागीरथ पैलेस मार्केट मार्केट पैलेस मार्केट में हर दिन हजारों की भीड़ उमड़ रही है।

Published: undefined

यहां दवाओं की होलसेल दुकान चलाने वाले वीके जैन ने कहा, "मार्केट में आने वाले ग्राहक कोरोना वायरस को लेकर जरा सी भी सावधानी बरतने को तैयार नहीं है। ये लोग न तो लाइन में लगते हैं, न ही मास्क पहन रहे हैं और न ही हाथों में दस्ताने डाल रहे हैं। ग्राहक में जल्दी से जल्दी अपना माल खरीद लेने की होड़ लगी हुई है।"

एक अन्य दुकानदार संदीप गोयल ने कहा, "मार्केट में अब सामान्य दिनों के मुकाबले काफी ज्यादा भीड़ होने लगी है। पहले बड़े डीलर और स्टॉकिस्ट ही माल खरीदने यहां आते थे लेकिन अब दिल्ली,फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद के हजारों छोटे बड़े केमिस्ट सीधे माल खरीदने के लिए मार्केट पहुंच रहे हैं।"

स्थानीय पुलिस ने यहां वाहनों की आवाजाही सीमित करने की कोशिशें की हैं लेकिन बड़ी तादाद में व्यापारियों और वाहनों के प्रवेश के चलते यह व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हुई हैं।

हैरानी की बात यह है कि यहां लगभग प्रत्येक दुकान पर हैंड सैनिटाइजर की बिक्री की जा रही है लेकिन किसी भी दुकान के काउंटर पर यहां आने वाले ग्राहकों के हाथ सैनिटाइज करवाने की कोई व्यवस्था नहीं है। हर दुकान के काउंटर पर दिन भर में सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं लेकिन ग्राहक व दुकानदार दोनों की ही ओर से सुरक्षा का कोई विशेष इंतजाम नहीं किया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined