कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रतिदिन 115 लोग आत्महत्याएं कर रहे हैं। खड़गे ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "गुजरात में हर दिन 9 दिहाड़ी मजदूर आत्महत्या करते हैं, भारत में हर दिन 115 दिहाड़ी मजदूर आत्महत्या करते हैं। आपके 'डबल इंजन' ने अपने घातक पहियों के नीचे गरीबों की आकांक्षाओं को कुचल दिया है।"
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे पहले सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि 'किसी प्रधानमंत्री, किसी गृह मंत्री ने झूठ नहीं बोला, ये झूठ बोल रहे हैं। कभी कहते हैं कि 2 करोड़ नौकरियां देंगे, तो कभी कहते हैं एक-एक खाते में 15 लाख रुपये देंगे, लेकिन सब झूठ है।'
Published: undefined
खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कई सरकारें बनाईं लेकिन बीजेपी ने विधायकों को लालच देकर अपनी सरकार बना ली और यह लोकतंत्र की रक्षा की बात करते हैं। बीजेपी का मुख्य उद्देश्य नफरत और विभाजन पैदा करना है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा इन तत्वों से लड़ रही है और विजयी होगी।
Published: undefined
हाल ही में हरियाणा के पानीपत में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि युवाओं के लिए कोई नौकरी नहीं होने से हरियाणा बेरोजगारी में चैंपियन बन गया है। राहुल गांधी ने कहा कि पहले एक सैनिक 15 साल तक देश की सेवा करता था, लेकिन अब पांच साल बाद वह बेरोजगार हो जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined