
दुबई एयरशो 2025 में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का हल्का लड़ाकू विमान तेजस (एलसीए तेजस) क्रैश हो गया और इस घटना में विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई। इस हादसे के बाद भी दुबई में एयरशो जारी रहा। इसे लेकर अमेरिकी एफ-16 डेमो पायलट टेलर हीस्टर ने हैरानी जताते हुए निराशा जताई है। इसके साथ ही हीस्टर ने हादसे के बाद भारतीय क्रू की प्रतिक्रिया पर भी सवाल खड़े किए हैं।
Published: undefined
अमेरिकी पायलट टेलर हीस्टर ने घटना के बाद अपना एयरशो का कार्यक्रम रद्द कर दिया था। उन्होंने नमांश को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक शब्द लिखे हैं। इंस्टाग्राम पर अमेरिकी एरोबैटिक पायलट टेलर “एफईएमए” हीस्टर ने कहा कि यह बहुत अजीब था और इस पूरी घटना के बाद कई लोगों ने उनकी टीम का हालचाल जानने के लिए टेक्स्ट किए।
Published: undefined
अमेरिकी पायलट ने बताया कि कैसे उनकी टीम दूर से इस घटना को देख रही थी और इंडियन मेंटेनेंस क्रू खाली पार्किंग स्पॉट के पास खड़ा था। पायलट का सामान उसकी कार में वैसे ही पड़ा था। बाद में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एविएशन शो में 'शो मस्ट गो ऑन' आम बात है और इसे कभी भी उन लोगों के सम्मान पर हावी नहीं होना चाहिए जो अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा देते हैं। घटना के बाद भी एयर शो जारी रहने को लेकर उन्होंने हैरानी जताई।
Published: undefined
वहीं दूसरी तरफ रूस की एयरोबैटिक्स टीम ने भी विंग कमांडर को श्रद्धांजलि अर्पित की। रूसी एयरोबैटिक्स टीम ने कहा कि तेजस का हादसा बहुत भयावह था। रूसी नाइट्स एरोबैटिक टीम ने दुबई एयरशो के आखिरी दिन 23 नवंबर को ‘मिसिंग मैन फॉर्मेशन’ उड़ान भरी। यह उड़ान शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल के सम्मान में भरी गई थी।
Published: undefined
इधर भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और भारतीय सशस्त्र बलों के सभी रैंक ने बयान जारी कर पायलट की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना का तेजस विमान एयर शो के एरियल डिस्प्ले के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मृत्यु हो गई। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने कहा कि भारतीय सेना इस दर्दनाक क्षति पर गहरा दुख प्रकट करती है और पायलट के परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
Published: undefined
दुबई एयरशो में यह विमान भारत की तकनीकी क्षमता और रक्षा निर्माण शक्ति का प्रतीक बनकर हिस्सा ले रहा था। हादसे की खबर के बाद भारतीय रक्षा समुदाय और अंतर्राष्ट्रीय एविएशन सेक्टर में शोक की लहर है। भारतीय सरकार और दुबई प्रशासन दोनों ने आश्वासन दिया है कि राहत और जांच से जुड़ी हर प्रक्रिया तेजी, पारदर्शिता और विशेषज्ञता के साथ पूरी की जाएगी।
Published: undefined