
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।
Published: 05 Nov 2023, 10:43 AM IST
इससे पहले दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को राज्य सरकार ने दो दिनों तक बंद रखने का ऐलान किया था। 3 और 4 नवंबर को स्कूल बंद थे। स्कूलों को 6 नवंबर यानी सोमवार को खुलना था। लेकिन बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां और बढ़ा दी हैं।
Published: 05 Nov 2023, 10:43 AM IST
राजधानी में लगातार हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। आज भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 486 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है। द्वारका सेक्टर-8 में AQI 486, जहांगीरपुरी में 463 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 480 दर्ज किया गया। एनसीआर में हाल बेहाल है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPBC) के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 1 में AQI 410 गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। इससे आप आंदाजा लगा सकते हैं कि राजधानी में हालात कितने गंभीर हैं।
Published: 05 Nov 2023, 10:43 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Nov 2023, 10:43 AM IST