हालात

'कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार के गलत फैसलों ने 50 लाख लोगों की ली जान', राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान उसके गलत फैसले ने 50 लाख लोगों की जान ले ली।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान उसके गलत फैसले ने 50 लाख लोगों की जान ले ली। दरअसल वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का आंकड़ा 49 लाख तक हो सकता है।

Published: 21 Jul 2021, 9:48 PM IST

इस रिपोर्ट को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, यह सच्चाई है। कोविड की दूसरी लहर के दौरान भारत सरकार के गलत फैसलों ने हमारे 50 लाख बहनों, भाइयों, माताओं और पिताओं की जान ले ली।

Published: 21 Jul 2021, 9:48 PM IST

उनकी टिप्पणी ऐसे समय पर सामने आई है, जब एक दिन पहले ही सरकार ने संसद में कहा था कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण भारत में किसी की मृत्यु नहीं हुई है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 21 Jul 2021, 9:48 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 21 Jul 2021, 9:48 PM IST