हालात

हिमाचल के धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 दर्ज की गई तीव्रता, दहशत में लोग

हिमाचल प्रदेश में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। धर्मशाला में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 दर्ज की गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता रहा। भूकंप सुबह 5:17 बजे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से 22 किमी पूर्व में आया। हालांकि इस भूकंप से जान माल के क्षति की सूचना नहीं है।

Published: undefined

गौरतलब है कि साल 2022 के अखिरी दिन भी हिमाचल प्रदेश  के मंडी में भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई थी। यह भूकंप के झटके जिला मंडी के नालू में आए थे।

Published: undefined

गौरतलब है कि एक दिन पहले देश के दूसरे हिस्से में भी भूकंप के झटके लगे थे। उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव के बीच गुरुवार-शुक्रवार की रात 2.12 बजे उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टम पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई थी।

इससे पहले 19 दिसंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार और सोमवार की आधी रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। जानकारी के मुताबिक रात करीब 1:50 पर भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 3.1 रही थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined