हालात

चुनाव आयोग सिर्फ मोहरा, सारा खेल बीजेपी का... तेजस्वी ने मतदाता पुनरीक्षण पर साधा निशाना

तेजस्वी ने कहा कि यह अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार में ही लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा बिहार और बिहारी कभी नहीं होने देंगे। इनको करारा जवाब दिया जाएगा।

चुनाव आयोग सिर्फ मोहरा, सारा खेल बीजेपी का... तेजस्वी ने मतदाता पुनरीक्षण पर साधा निशाना
चुनाव आयोग सिर्फ मोहरा, सारा खेल बीजेपी का... तेजस्वी ने मतदाता पुनरीक्षण पर साधा निशाना फोटोः IANS

बिहार चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण के फैसले पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। इस बीच, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर फिर से बीजेपी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सिर्फ मोहरा है, पीछे से बीजेपी के इशारे पर सारा खेल हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डरे हुए हैं कि वे बिहार का चुनाव हार रहे हैं। इसलिए वे मतदाता सूची फिर से बना रहे हैं।

Published: undefined

तेजस्वी यादव ने कहा कि आठ करोड़ लोगों का 25 दिनों में पुनरीक्षण का कार्य असंभव है, वह भी बाढ़ और बारिश के दिनों में। उन्होंने कहा कि सत्यापन के लिए जो कागजात या प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं, वह गरीबों के पास उपलब्ध ही नहीं हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि चार करोड़ से ज्यादा लोग बिहार से बाहर पलायन करते हैं, उनका क्या होगा?

Published: undefined

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग लगातार चुनाव आयोग से मिलने का समय मांग रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग समय नहीं दे रहा है। यह अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार में ही लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा बिहार और बिहारी कभी नहीं होने देंगे। इनको करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग को सामने आकर जो हमारे सवाल हैं या जो कंफ्यूजन है, उसे दूर करना चाहिए था।

Published: undefined

इससे पहले भी आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं ने मतदाता पुनरीक्षण को साजिश करार दिया था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा था कि केंद्र में बैठी सरकार भी तब वैध नहीं है, क्योंकि इसी वोटर लिस्ट पर 2024 के लोकसभा चुनाव हुए थे। आज उन्हीं मतदाताओं के पुनरीक्षण के नाम पर उनके अधिकार को छीना जा रहा है, ये कौन सी नीति है? केंद्र के इशारे पर सारी एजेंसियां उनके अनुसार काम कर रही हैं। सरनेम देखकर मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य किया जाएगा, क्योंकि केंद्र और नीतीश सरकार की मंशा ठीक नहीं है।

Published: undefined

इस बीच मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ 'इंडिया' गठबंधन के नेता बुधवार को दिल्ली मेंं निर्वाचन आयोग पहुंचे और अपनी चिंताओं से अवगत कराते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। हालांकि कई घंटों के इंतेजार के बाद चुनाव आयुक्तों से हुई मुलाकात में आयोग के तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं मिला। मुलाकात के बाद राजेश कुमार ने कहा कि हमारी बातों पर चुनाव आयोग का कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं मिला। मानो चुनाव आयोग ठान बैठा हो कि वो बिहार में 20% वोटरों को वोट के अधिकार से वंचित करके रहेंगे। इंडिया गठबंधन के नेता मिलकर बिहार वासियों के वोट के अधिकार के लिए लड़ेंगे।

इसे भी पढ़ेंः निर्वाचन आयोग पहुंचे 'इंडिया' गठबंधन के नेता, बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण का विरोध किया, नहीं मिला ठोस जवाब

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined