पंजाब के एसएएस नगर के औद्योगिक क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक ऑक्सीजन सिलेंडर निर्माण फैक्ट्री में जोरादर धमाका हो गया। यह घटना फेज-11 इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक प्लांट में सुबह करीब 9 बजे हुई। धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों तक इसकी गूंज सुनाई दी।
Published: undefined
प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है। सभी घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
Published: undefined
घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी श्रीवेनेला ने कहा, "फेज-11 के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में सुबह लगभग 9 बजे जोरदार धमाका हुआ। प्रारंभिक जांच जारी है और विस्फोट के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हमें शक है कि प्लांट में अब भी कुछ लीकेज हो सकता है, इसलिए इलाके को सील कर दिया गया है।"
Published: undefined
धमाके के बाद फैक्ट्री के अंदरूनी हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। फैक्ट्री की दीवारें दरक गईं और सिलेंडरों के टुकड़े आसपास बिखरे मिले। दमकल विभाग ने मलबे में फंसे कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
Published: undefined
पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और फैक्ट्री परिसर को खाली कराया गया। फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है। सुरक्षा कारणों से आसपास के उद्योगों को भी अलर्ट जारी किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined