मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एशिया की सबसे बड़ी पेपर मिलों में से एक ओरियंट पेपर मिल में बुधवार को भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, कई मजदूरों केे पल्प मशीन के मलबे में दबे होने का भी आरोप लगाया जा रहा है।
Published: undefined
मिली जानकारी के अनुसार, शहडोल के अमलाई स्थित ओरियंट पेपर मिल के एक टैंक में बुधवार दोपहर अचानक विस्फोट हो गया। इस टैंक में रसायन और लकड़ी के बुरादे को अन्य पदार्थों के साथ मिलाकर रखा जाता है ताकि लकड़ी को सड़ाया जा सके। विस्फोट काफी तगड़ा था और काफी दूर तक सुनाई दिया। विस्फोट के बाद वहां पर आग लग गई।
Published: undefined
टैंक में हुए इस विस्फोट की चपेट में बड़ी तादाद में मजदूर आ गए। जिनमें से एक मजदूर की मौत हो गई और कई मजदूरों पर रसायनों के छींटे पड़े हैं, जिससे वह झुलस गए हैं। घायलों में से दो व्यक्ति की हालत गंभीर है। वहीं, कई मजदूरों केे पल्प मशीन के मलबे में दबे होने का भी आरोप लगाया जा रहा है।
Published: undefined
इस हादसे के बाद मृतक मजदूर का शव सड़क पर रखकर लोगों ने हंगामा किया और स्थाई नौकरी और प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। हादसे के बाद पहुंची पुलिस और प्रशासन के लोगों ने मजदूरों के किसी तरह समझा कर हंगामे को शांत कराया। फिलहाल मिल में मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined