हालात

आस्था लोगों को जोड़ने का काम करती है, लेकिन बीजेपी इस तोड़ने का काम कर रही है: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि हम सभी आस्था का सम्मान करते हैं। आस्था समाज में लोगों को जोड़ने का काम करती है। लेकिन, अफसोस की बात है कि बीजेपी लोगों को तोड़ने की कोशिश में रहती है।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव फोटोः सोशल मीडिया

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की एक तस्वीर को लेकर बीजेपी हमलावर है, जिसमें वो अपनी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ दिल्ली में स्थित एक मस्जिद में बैठक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर बीजेपी तंज कसा। अब अखिलेश यादव ने बुधवार को बीजेपी पर पलटवार किया है।

Published: undefined

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में अपनी इस तस्वीर के संदर्भ में कहा कि यह आस्था है। हम सभी आस्था का सम्मान करते हैं। आस्था समाज में लोगों को जोड़ने का काम करती है। लेकिन, अफसोस की बात है कि बीजेपी लोगों को तोड़ने की कोशिश में रहती है। बीजेपी को तो सभी लोग जानते ही हैं। उनका हथियार ही धर्म है। इसी धर्म का सहारा लेकर वो समाज में लोगों को विभाजित करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, हम लोगों को जोड़ते हैं।

Published: undefined

साथ ही, जब अखिलेश यादव से कहा गया कि बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा आपकी इस तस्वीर को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है, तो उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि ‘उनके पास यह भी संगठन है’?

Published: undefined

बिजली को लेकर किया हमला

इसके अलावा, उन्होंने पसमांदा समुदाय का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने शासनकाल में पसमांदा और बुनकर समाज के कल्याण के लिए काम किए थे। लेकिन, बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद इस समुदाय के सभी काम रोक दिए थे। सपा ने पसमांदा समुदाय को मुफ्त में बिजली देने का भी मार्ग प्रशस्त किया था। लेकिन, बीजेपी ने इसे रोक दिया। अब मेरा बीजेपी से आग्रह है कि वो पसमांदा समुदाय के लिए बिजली फिर से फ्री कर दे।

सपा प्रमुख ने तंज कसते हुए कहा कि आज की तारीख में उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री की हालत ऐसी हो चुकी है कि वो जहां कहीं भी जा रहे हैं, वहां पर बिजली चली जा रही है।

Published: undefined

उन्होंने बिहार में जारी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण पर कहा कि समय-समय पर चुनाव आयोग पर सवाल उठते रहे हैं। चुनाव आयोग का मूल यह सुनिश्चित कराना है कि निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो। लेकिन, यहां पर आयोग अपने कामों से भटक चुका है। अब वो यह कोशिश कर रहा है कि कैसे लोगों के वोट काटे जाएं।

वहीं, उन्होंने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बारे में कहा कि हमें जानकारी मिली है कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से त्यागपत्र दिया है। लेकिन, बीजेपी अभी तक उनका स्वास्थ्य जानने के लिए नहीं पहुंची है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined