हालात

झूठे एनकाउंटर पूरे प्रशासन को भ्रष्ट बना देते हैं, कोर्ट के अलावा किसी को सजा देने का अधिकार नहीं: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि इस सरकार में प्रदेश में बड़े पैमाने पर फर्जी एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की जान गई और उनके परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गए। फर्जी एनकाउंटर के नाम पर हत्याएं की गईं और सरकार के इशारों पर पुलिस बेलगाम हो चुकी है।

झूठे एनकाउंटर पूरे प्रशासन को भ्रष्ट बना देते हैं, कोर्ट के अलावा किसी को सजा देने का अधिकार नहीं: अखिलेश यादव
झूठे एनकाउंटर पूरे प्रशासन को भ्रष्ट बना देते हैं, कोर्ट के अलावा किसी को सजा देने का अधिकार नहीं: अखिलेश यादव फोटोः IANS

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में चल रहे एनकाउंटर को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झूठे एनकाउंटर न केवल कानून व्यवस्था को कमजोर करते हैं, बल्कि पूरे प्रशासन को भ्रष्ट बना देते हैं। कोर्ट के अलावा किसी और द्वारा सजा देना अपने आप में एक गंभीर अपराध है।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि इस सरकार में प्रदेश में बड़े पैमाने पर फर्जी एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की जान गई और उनके परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गए। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में आम जनता को कहीं न्याय नहीं मिल रहा है। फर्जी एनकाउंटर के नाम पर हत्याएं की गईं और सरकार के इशारों पर पुलिस बेलगाम हो चुकी है।

Published: undefined

एसपी अध्यक्ष ने कहा कि अब तो न्यायपालिका को भी इस स्थिति पर नाराजगी जतानी पड़ रही है, जो सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार असली अपराधियों को संरक्षण देती है, जिसके कारण अपराध, भ्रष्टाचार, हेराफेरी और मिलावटखोरी पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है। सरकार पुलिस और प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है और संविधान व कानून का पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के बीच भय का माहौल पैदा करना चाहती है।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि इस सरकार में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तैनाती में खुला भेदभाव किया जाता है। सत्ता के संरक्षण में सरकार के चहेते कुछ पुलिस अधिकारी मनमानी करते हैं और कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं। उन्होंने झांसी में पुष्पेंद्र और नोएडा में हुए कथित फर्जी एनकाउंटर को इसका उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, और भ्रष्टाचार चरम पर है। सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रदेश की जनता अब बदलाव के लिए तैयार है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined