हालात

मध्य प्रदेश के किसान परेशान! खाद वितरण केंद्रों पर लंबी कतारें, शिवपुरी में नहीं मिल रहा डीएपी

मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश के बाद खरीफ सीजन के लिए खेतों में बोवनी का काम शुरू हो गया है, लेकिन किसानों को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है। शिवपुरी जिले में तो किसानों को डीएपी नहीं मिल रहा है जिसके कारण लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो  प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश के बाद खरीफ सीजन के लिए खेतों में बोवनी का काम शुरू हो गया है, लेकिन किसानों को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है। शिवपुरी जिले में तो किसानों को डीएपी नहीं मिल रहा है जिसके कारण लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं।

Published: 21 Jun 2022, 7:00 PM IST

शिवपुरी के लुधाबली स्थित खाद वितरण केंद्र पर मंगलवार को खाद के लिए परेशान किसानों की लंबी लाइन लगी देखी गई। किसानों का आरोप है कि वितरण केंद्र पर अव्यवस्था का माहौल है, डीएपी सही ढंग से वितरण नहीं किया जा रहा है।

Published: 21 Jun 2022, 7:00 PM IST

जर्ठी गांव के किसान हर्षवर्धन मजेजी ने बताया कि खाद केंद्र पर अव्यवस्था का माहौल है और खरीफ सीजन में उन्हें डीएपी की आवश्यकता है, लेकिन वितरण व्यवस्था सही नहीं होने से केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है।

Published: 21 Jun 2022, 7:00 PM IST

किसान सुनील धाकड़ और बाइसराम ने आरोप लगाया कि प्राइवेट दुकानदारों को गुपचुप तरीके से डीएपी दिया जा रहा है। इसके बाद प्राइवेट दुकानदार ऊंचे दामों पर अतिरिक्त सेवा शुल्क लेकर ब्लैक में डीएपी बेच रहे हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 21 Jun 2022, 7:00 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 21 Jun 2022, 7:00 PM IST