हालात

मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज की वजह से लगी आग, 3 लोग घायल, वाहन भी जले

अंधेरी (पूर्व) इलाके के तक्षशिला में एक गुरुद्वारे के पास शेर-ए-पंजाब सोसायटी में सड़क के बीच से गुजरने वाली महानगर गैस लिमिटेड की पाइपलाइन से रिसाव होने से आग लग गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मुंबई के अंधेरी इलाके में गैस पाइपलाइन में रिसाव होने से उसमें आग लग गई और इससे तीन लोग जख्मी हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि अंधेरी (पूर्व) इलाके के तक्षशिला में एक गुरुद्वारे के पास शेर-ए-पंजाब सोसायटी में सड़क के बीच से गुजरने वाली महानगर गैस लिमिटेड की पाइपलाइन से रिसाव होने से शनिवार देर रात 12.35 बजे आग लग गई। अधिकारी ने कहा कि आग ने वहां से गुजर रही दो गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि पानी का टैंकर, दमकल गाड़ी आदि को तत्काल घटनास्थल भेजा गया तथा देर रात 1.34 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined