हालात

पहले ट्विटर ने नए आईटी राज्य मंत्री चंद्रशेखर के हैंडल का ब्लू टिक हटाया, फिर सफाई देकर किया बहाल

ट्विटर ने सफाई में कहा कि किसी भी अकाउंट का यूजर नेम बदलने पर ब्लू वेरिफाइड बैज को अपने आप हटा देता है। राजीव चंद्रशेखर ने अपना यूजर नेम चेंज किया था। राजीव चंद्रशेखर ने अपना नाम राजीव सांसद से बदलकर राजीव_जीओआई कर लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

ट्विटर ने सोमवार को मोदी सरकार के नए आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया है। लेकिन थोड़ी देर के बाद सफाई के साथ ही ब्लू टिक को दोबारा वापस दे दिया।

Published: undefined

ट्विटर ने सफाई में कहा कि किसी भी अकाउंट का यूजर नेम बदलने पर ब्लू वेरिफाइड बैज को अपने आप हटा देता है। राजीव चंद्रशेखर ने अपना यूजर नेम चेंज किया था। राजीव चंद्रशेखर ने अपना नाम राजीव सांसद से बदलकर राजीव_जीओआई कर लिया है।

कार्यभार संभालने के बाद ट्विटर विवाद पर बोलते हुए चंद्रशेखर ने कहा था कि मंत्रालय एकतरफा आधार पर काम नहीं करता है। उन्होंने कहा कि अभी कार्यभार संभाला है। मंत्रालय एकतरफा आधार पर काम नहीं करता है।

Published: undefined

बता दें कि इससे पहले भी ट्विटर ने कई लोगों से ब्लू टिक हटा दिया था और बाद में फिर ब्लू टिक लगा भी दिया था। पिछले महीने ट्विटर ने उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया था। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत, संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी (सुरेश जोशी), पूर्व सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी के अकाउंट से ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined