कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुबह श्रीनगर समेत कश्मीर में घना कोहरा छाया रहा।
Published: undefined
उन्होंने बताया कि कोहरे की वजह से खराब दृश्यता के कारण हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित हुआ और सुबह की सभी उड़ानें विलंब से संचालित हुईं।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘श्रीनगर हवाई अड्डे पर खराब दृश्यता के कारण अभी तक किसी भी उड़ान का आगमन तथा प्रस्थान नहीं हुआ है।’’ सभी विमानन कंपनियों ने दृश्यता में सुधार होने तक अपनी सुबह की उड़ानों के समय में फेर बदल किया है। श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण लगातार दूसरे दिन हवाई यातायात प्रभावित रहा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined