पंजाब इस समय दशकों की सबसे भयानक बाढ़ की चपेट में है। भारी बारिश और सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के उफान ने राज्य के कई जिलों में तबाही मचा दी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 3.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
Published: undefined
फिरोजपुर जिले में सतलुज नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे 112 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। डीसी फिरोजपुर दीपशिखा शर्मा ने सेना के अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर धुसी बांध का निरीक्षण किया।
Published: undefined
अमृतसर के अजनाला तहसील के गग्गू महल गांव में हालात बेहद गंभीर हैं। यहां सड़कें पूरी तरह डूब चुकी हैं और लोग कमर तक पानी में पैदल चलने को मजबूर हैं। कई घरों में पानी घुस चुका है और ग्रामीण प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
Published: undefined
बाढ़ से प्रभावित जस्तरवाल गांव (अमृतसर) में भारतीय सेना ने मेडिकल कैंप स्थापित किए हैं। यहां प्रभावित लोगों को दवाइयां, जांच और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। सेना और NDRF लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है।
Published: undefined
23 जिले, 1,400 गांव जलमग्न, 3.71 लाख एकड़ फसल बर्बाद:
पंजाब सरकार के अनुसार, सभी 23 जिलों में बाढ़ का प्रभाव देखा गया है। प्रभावित गांवों की संख्या बढ़कर 1,400 हो गई है, जिसमें गुरदासपुर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां 324 गांव और 1 लाख एकड़ से अधिक फसल नष्ट हुई है। पूरे राज्य में अब तक 3.71 लाख एकड़ फसल नष्ट हुई हैं।
Published: undefined
पंजाब में अब तक 3.55 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। गोरदासपुर में 1.45 लाख और अमृतसर में 1.17 लाख प्रभावित शामिल हैं। सेना, NDRF, BSF जैसी एजेंसियों ने 19,597 लोगों को बचाया है। राहत शिविरों में अब तक 5,000 से अधिक लोगों को आश्रय दिया गया है।
Published: undefined
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फिरोजपुर जिले के गट्टी राजो गांव का नाव से मंगलवार को दौरा किया और प्रभावित लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हर तरह के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा और भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए नई और प्रभावी योजनाएं बनाई जाएंगी।
उन्होंने कहा, “इस आपदा की घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ खड़ा है। लोगों को सुरक्षित निकालने और उनकी मदद करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बहुत जल्द हालात सामान्य हो जाएंगे। हिम्मत और हौसला बनाए रखें।”
साथ ही राज्य सरकार ने केंद्र से मांग की है कि प्राकृतिक आपदाओं में हुए नुकसान के मुआवजे को बढ़ाया जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मदद मिल सके।
Published: undefined
पंजाब सरकार के जनसंपर्क विभाग (I&PR) ने एक फ्लड मीडिया बुलेटिन जारी कर 1 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक की बाढ़ की पूरी रिपोर्ट साझा की है। इसमें प्रभावित जिलों, गांवों, जनसंख्या, मौतों और बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined