
दिल्ली में बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली के कोने कोने में यमुना का पानी घुस गया है। लगभग पूरे दिल्ली का हाल बेहाल है। घरों-दुकानों, बस अड्डे, शमशान घाट से लेकर अब अस्पतालों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है।
इस बीच खबर है कि दिल्ली के मेटकाफ रोड स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में बाढ़ का पानी घुस गया है। यहां 40 मरीज भर्ती है, जिनमें तीन वेंटिलेटर पर हैं। बताया जा रहा है इन मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है।
इसकी जानकारी एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined