
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला और सलमान खान को जान की धमकी देने वाला नामी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी विकी गोंडर ग्रुप की ओर से दी गई है। जानकारी के मुताबिक इस ग्रुप की ओर से जारी सोशल मीडिया पोस्ट में लॉरेंस को धमकी देते हुए कहा गया है कि 'अंदर बैठकर फुकीर मार रहे हो, हिम्मत है तो बाहर आओ'।
Published: 17 Mar 2023, 3:39 PM IST
सिर्फ लॉरेंस ही नहीं पोस्ट में बिश्नोई के साथ उसके साथी गोल्डी बराड़ को भी मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई है। पोस्ट में लिखा गया कि 'लॉरेंस बिश्नोई एक बार बाहर तो आओ अंदर बैठकर फुकरी मार रहे हो, तेरे में इतना दम नहीं कि तू बाहर आकर लड़ सके और यह बात पूरे पंजाब को पता है'। सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट में कहा गया है कि 'गोल्डी बराड़ अपने आप में बड़ा बदमाश बनता है, लेकिन उससे तो अपने भाई का बदला लिया नहीं गया'।
पोस्ट में आगे लिखा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई जब विकी गोंडर जिंदा था, तो तू डर के मारे बाहर नहीं निकलता था। पोस्ट में कहा गया है कि ‘हुन तू बड़ा वैली बांदा है, जिन दिन तू हत्थे चढ़ेगा उस दिन तेरा क्या होगा ये भगवान को पता होगा या हमें.’ पंजाबी भाषा में किए गए पोस्ट में लिखा है, ‘बाकी बलिया शुक्रिया ना मार तेनु मौत बहुत आउखी आनी है।
Published: 17 Mar 2023, 3:39 PM IST
आपको बता दें, लॉरेंस विश्नोई का नाम बड़े बड़े गैंगस्टरों में लिया जाता है। लॉरेंस बिश्नोई एक भारतीय पंजाबी गैंगस्टर और उत्तर भारत में एक गिरोह का नेता है। उसके खिलाफ हत्या और जबरन वसूली सहित दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उसके गैंग के साथ देशभर के 700 से ज्यादा शूटर जुड़े हुए हैं। फिलहाल लॉरेंस जेल में बंद है।
हालही में एक हिंदी न्यूज चैनल को जेल से दिए इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने को लेकर कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
Published: 17 Mar 2023, 3:39 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Mar 2023, 3:39 PM IST