हालात

गीतांजलि श्री के उपन्यास 'रेत समाधि' को मिला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार, अपने नाम दर्ज कराया ये खास रिकॉर्ड

उपन्यास ‘रेत समाधि’ के लिए यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीतने वाली लेखिका गीतांजलि श्री उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से संबंध रखती हैं। श्री तीन उपन्यास और कई कथा संग्रह की लेखिका हैं। उनकी कृतियों का अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, सर्बियन और कोरियन भाषाओं में अनुवाद हुआ है।

गीतांजलि श्री, उपन्यास 'रेत समाधि', डेजी रॉकवेल की फाइल फोटो
गीतांजलि श्री, उपन्यास 'रेत समाधि', डेजी रॉकवेल की फाइल फोटो 

लेखिका गीतांजलि श्री के उपन्यास ‘रेत समाधि’ को अंतरराष्ट्रीय बुकर प्राइज से नावाजा गया है। इसके साथ ही ‘रेत समाधि’ प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली किसी भी भारतीय भाषा की पहली किताब बन गई है। गुरुवार को लंदन में एक समारोह में लेखिका गीतांजलि श्री ने कहा कि मैं "बोल्ट फ्रॉम द ब्लू" से "पूरी तरह से अभिभूत" थीं। उन्होंने 50 हजार GBP का अपना पुरस्कार लिया और पुस्तक के अंग्रेजी अनुवादक, डेजी रॉकवेल के साथ इसे साझा किया।

उपन्यास ‘रेत समाधि’ को डेजी रॉकवेल ने अनुवाद किया है। ‘रेत समाधि’ दुनिया की उन 13 पुस्तकों में शामिल थी, जिसे अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए लिस्ट में शामिल किया गया था। यह हिंदी भाषा में पहला ‘फिक्शन’ है जो इस प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार की दौड़ में शामिल था।

Published: undefined

गीतांजलि श्री ने कहा कि मैंने कभी बुकर का सपना नहीं देखा था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कर सकती हूं। उन्होंने कहा कि कितनी बड़ी बात है, मैं चकित, खुश, सम्मानित और विनम्र हूं महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार के मिलने से एक अलग तरह की संतुष्टि है। श्री ने कहा ने कि 'रेत समाधि उस दुनिया के लिए एक शोकगीत है, जिसमें हम निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि बुकर निश्चित रूप से इसे कुछ लोगों तक पहुंचाएगा।

लेखिका गीतांजलि श्री ने कहा कि मेरे और इस पुस्तक के पीछे हिंदी और अन्य दक्षिण एशियाई भाषाओं में एक समृद्ध और साहित्यिक परंपरा है। उन्होंने कहा कि इन भाषाओं के कुछ अच्छे लेखकों को जानने के लिए विश्व साहित्य अधिक समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातचीत से जीवन की शब्दावली बढ़ेगी।

Published: undefined

उपन्यास ‘रेत समाधि’ के लिए यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीतने वाली लेखिका गीतांजलि श्री उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से संबंध रखती हैं। श्री तीन उपन्यास और कई कथा संग्रह की लेखिका हैं। उनकी कृतियों का अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, सर्बियन और कोरियन भाषाओं में अनुवाद हुआ है। दिल्ली में रहने वाली 64 साल की लेखिका श्री की अनुवादक डेजी रॉकवेल एक पेंटर एवं लेखिका हैं जो अमेरिका में रहती हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • CPI सांसद ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, इस्तीफे और सार्वजनिक जीवन से गायब होने पर जताई चिंता

  • ,
  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज