
बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 8 बजे गोविंदा को डिसओरिएंटेशन (बेहोशी और भ्रम की स्थिति) के चलते अस्पताल ले जाया गया। उनके करीबी मित्र और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने इस बात की पुष्टि की। फिलहाल अभिनेता की सेहत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में आराम कर रहे हैं।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, 61 वर्षीय गोविंदा अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद परिवार ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी वाइटल्स स्थिर हैं और आवश्यक मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतज़ार है। ललित बिंदल ने बताया कि गोविंदा की कई जांचें की जा चुकी हैं और रिपोर्ट के आधार पर आगे का इलाज तय किया जाएगा।
यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई हो। करीब एक साल पहले गोविंदा अपने ही घर में अपनी लाइसेंसी पिस्तौल की सफाई करते वक्त गलती से गोली लगने के कारण घायल हो गए थे। वह घटना उनके बाएं घुटने में गोली लगने से जुड़ी थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी।
Published: undefined
हाल ही में गोविंदा की बेटी टीना ने बताया था कि वह उस वक्त अपने पिता को खुद अस्पताल लेकर गई थीं और ऑपरेशन के दौरान गोली निकाली गई थी। इस घटना के बाद उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। वर्तमान में गोविंदा की हालत नियंत्रण में बताई जा रही है, जबकि उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक वे जल्द ही डिस्चार्ज हो सकते हैं। हाल के दिनों में गोविंदा अपनी निजी जिंदगी और पत्नी सुनीता के साथ रिश्तों को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined