गुजरात में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन सियासी बयानबाजियों और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चुका है। ताजा मामले में गुजरात के गृहमंत्री हर् सांघवी ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। सांघवी ने शनिवार को कहा कि, "दिल्ली, पंजाब और अन्य माध्यमों से हवाला और अंगड़िया के जरिए आप (आम आदमी पार्टी) ने गुजरात में काला धन भेजा है।"
Published: undefined
उन्होंने कहा कि, "ये पैसा बारडोली, अहमदाबाद और अन्य जगहों पर पकड़ा गया है। उनके (आप) बारडोली उम्मीदवार ने स्वीकार किया है कि यह पैसा दिल्ली आप के कार्यालय से आया है।" हर्ष सांघवी ने कहा कि उन्होंने अंगड़िया के माध्यम से नकद पैसा हासिल किया। सांघवी ने सवाल उठाया कि आखिर यह पैसा कहां से आया है? आप के नेताओं से यह सवाल पूछा जाना चाहिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined