हालात

गुजरात के गृहमंत्री का आम आदमी पार्टी पर सनसनीखेज आरोप, कहा- हवाला और अंगड़ियों के जरिए कालाधन भेज रही है पार्टी

गुजरात चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक आरोपों का दौर तेज होता जा रहा है। शनिवार को गुजरात के गृहमंत्री ने केजरीवाल की पार्टी पर हवाला के जरिए कालाधन गुजरात भेजने का आरोप लगाया है।

फोटो सौजन्य : @sanghaviharsh
फोटो सौजन्य : @sanghaviharsh 

गुजरात में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन सियासी बयानबाजियों और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चुका है। ताजा मामले में गुजरात के गृहमंत्री हर् सांघवी ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। सांघवी ने शनिवार को कहा कि, "दिल्ली, पंजाब और अन्य माध्यमों से हवाला और अंगड़िया के जरिए आप (आम आदमी पार्टी) ने गुजरात में काला धन भेजा है।"

Published: undefined

उन्होंने कहा कि, "ये पैसा बारडोली, अहमदाबाद और अन्य जगहों पर पकड़ा गया है। उनके (आप) बारडोली उम्मीदवार ने स्वीकार किया है कि यह पैसा दिल्ली आप के कार्यालय से आया है।" हर्ष सांघवी ने कहा कि उन्होंने अंगड़िया के माध्यम से नकद पैसा हासिल किया। सांघवी ने सवाल उठाया कि आखिर यह पैसा कहां से आया है? आप के नेताओं से यह सवाल पूछा जाना चाहिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined