
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने शुक्रवार को दावा किया कि यदि ‘‘चुनावी मैदान’’ निष्पक्ष होता तो उनकी पार्टी को हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार के विधानसभा चुनावों में हार का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह आरोप भी लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण, मतदाता सूची में हेरफेर और निर्वाचन आयोग के जरिये चुनाव जीते गए।
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘2024 में मोदी जी ने 400 पार का सपना देखा। उस चुनावी रण में मोदी जी को काफी क्षति हुई। 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे देखेंगे तो पता चलेगा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय थी।’’
उनका कहना था, ‘‘अगर चुनाव निष्पक्ष होता और निर्वाचन आयोग निष्पक्ष होता तो हम हरियाणा, महाराष्ट्र जीतते। इसके बाद जो माहौल बनता उसमें बिहार भी जीतते। फिर केंद्र सरकार एक भी दिन नहीं टिकती।’’
Published: undefined
गोगोई ने दावा किया कि इसके बाद बीजेपी के मन में खौफ हुआ और हथकंडे अपनाए गए उनका कहना था, ‘‘चुनावी मैदान निष्पक्ष होता तो हम महाराष्ट्र, हरियाणा और बिहार के चुनाव जीतते।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined