हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं हमीरपुर जिले में मूसलाधार बारिश लगातार कहर बरपा रही है। भारी बरसात से दर्जनों संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जिसके कारण लोगों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। कई जगहों पर कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।
Published: undefined
बड़सर उपमंडल के शुक्कर खड्ड में एक व्यक्ति तेज बहाव के बीच फंस गया, जिसे सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया है। उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि मौके पर राहत दल जुटा हुआ है और सुंदरनगर से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है, जो बचाव कार्य में जुटी है। प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि व्यक्ति को जल्द सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
Published: undefined
वहीं पर्यटन नगरी मनाली का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मनाली में ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।
मनाली-अटल टनल मार्ग पर धुंधी के पास भूस्खलन की वजह से यातायात बाधित हो रहा है। फिलहाल प्रशासन द्वारा एक तरफा वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को खोल दिया है और पुलिस बल मौके पर तैनात है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Published: undefined
नदी नालों के बढ़ते जलस्तर और मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला लाहौल स्पीति और कुल्लू जिला के मनाली प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोमवार को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined