हालात

मुंबई में भारी बारिश बनी आफत, कई इलाके जलथल, लोकल ट्रेन और फ्लाइट्स लेट, स्कूल बंद, नांदेड़ में 5 लोग लापता

महाराष्ट्र के नांदेड़ में भारी बारिश के बीच विभिन्न गांवों में 200 से अधिक लोग फंस गए हैं, जिनके बचाव के लिए सेना की मदद लेनी पड़ी है। इस बीच मराठवाड़ा क्षेत्र के मुखेड़ तालुका में बादल फटने से नांदेड़ जिले से लापता हुए पांच लोगों की तलाश जारी है।

मुंबई में भारी बारिश बनी आफत, कई इलाके जलथल, लोकल ट्रेन और फ्लाइट्स लेट, स्कूल बंद, नांदेड़ में 5 लोग लापता
मुंबई में भारी बारिश बनी आफत, कई इलाके जलथल, लोकल ट्रेन और फ्लाइट्स लेट, स्कूल बंद, नांदेड़ में 5 लोग लापता फोटोः PTI

मुंबई में सोमवार को लगातार तीसरे जारी भारी बारिश ने आफत का रूप ले लिया है। कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया। इसके चलते कई इलाकों में सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है। कई जगह गाड़ियां डूबी हुई दिख रही हैं। भारी बारिश के कारण अंधेरी सबवे में जलभराव हो गया, जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया है। वहीं  बीएमसी ने शाम की पाली में चलने वाले स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।

बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट की कई फ्लाइट्स लेट हो गई हैं। मुंबई एयरपोर्ट की फ्लाइट्स औसतन 54 मिनट देर से उड़ रही हैं। लोकल ट्रेन भी 15 से 20 मिनट देर से चल रही हैं। आईएमडी ने अगले कुछ घंटे बहुत ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम  विभाग ने अगले दो दिनों के लिए मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Published: undefined

जलभराव में फंसी स्कूल बस, पुलिस ने छात्रों को निकाला

मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण माटुंगा क्षेत्र में एक निजी स्कूल की बस पानी भरी सड़क पर फंस गई। बस में कई बच्चे और दो स्टाफ सदस्य सवार थे जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना सोमवार को छुट्टी के बाद घर लौटते समय हुई। उन्होंने बताया कि आधे घंटे से अधिक समय तक बस पानी में फंसी रही। सूचना मिलते ही माटुंगा पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों-स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में एहतियातन उन्हें माटुंगा पुलिस थाने ले जाया गया। सभी सुरक्षित हैं।

अधिकारियों के अनुसार, हार्बर लाइन के कुछ निचले इलाकों में पटरियों पर पानी भरने और कुर्ला तथा तिलक नगर स्टेशन के बीच पटरियां बदलने वाले ‘पॉइंट’ के खराब होने के कारण मध्य रेलवे मार्ग पर उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हुईं। वाहन चालकों के अनुसार शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के कारण दृश्यता कम होने से वाहनों की गति धीमी पड़ गई। जलभराव के कारण, अंधेरी सबवे की दोनों लेन वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गईं। मुंबई यातायात पुलिस ने बताया कि यातायात ठाकरे ब्रिज और गोखले ब्रिज से होकर निकाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि वकोला ब्रिज, हयात जंक्शन और खर सबवे के पास जलभराव की सूचना है जिसके कारण वाहन धीमी गति से चल रहे हैं।

Published: undefined

मुंबई पुलिस ने सतर्क रहने की अपील की

मुंबई पुलिस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर नागरिकों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील की है। पुलिस ने कहा कि हमारे अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह सतर्क हैं। किसी भी आपात स्थिति में 100 / 112 / 103 डायल करें। वहीं सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि पिछले 2 दिनों में महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई है। कई जिलों के लिए रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां तक कि अगले तीन दिनों के लिए महाराष्ट्र के आधे जिलों में या तो रेड अलर्ट या ऑरेंज अलर्ट है। हमारे नियंत्रण कक्ष ने जिलों के केंद्रों को अलर्ट भेज दिया है। जहां भी कोई नुकसान हुआ है, हम राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Published: undefined

नांदेड़ में भारी बारिश के बीच 200 से अधिक लोग फंसे

वहीं, महाराष्ट्र के नांदेड़ में भारी बारिश के बीच विभिन्न गांवों में 200 से अधिक लोग फंस गए हैं, जिसके बाद बचाव और राहत कार्यों के लिए सेना की मदद लेनी पड़ी है। नांदेड़ के जिलाधिकारी राहुल कार्डिले ने जिला प्रशासन ने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए भारतीय सेना की एक टुकड़ी बुलाई है। इस बीच, मराठवाड़ा क्षेत्र के मुखेड़ तालुका में बादल फटने के बीच नांदेड़ जिले से लापता हुए पांच लोगों की तलाश जारी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ ने रविवार को भारी बारिश के बीच मुखेड तालुका के रावणगांव और हसनाल गांवों में फंसे 21 लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि तालुका के रावणगांव, हसनाल, भासवाडी और भिंगोली गांवों में 200 से अधिक लोग फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि गोदावरी बेसिन के किनारे बसे गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। आईएमडी ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का अनुमान जताते हुए नांदेड़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Published: undefined

ठाणे और पालघर में भी भारी बारिश जारी

महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों में सोमवार तड़के से हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। क्षेत्र के मुख्य मार्ग घोड़बंदर रोड पर जलभराव हो गया, जिससे यातायात बाधित हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि जलस्तर बढ़ने से भायंदर के चेना पुल पर भी यातायात प्रभावित हुआ, जबकि नवी मुंबई के सेक्टर 28 में ब्लू डायमंड स्क्वायर पर दोपहर के समय एक व्यक्ति नाले में गिर गया और बह गया। नवी मुंबई नगर निगम आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि नाला में तेज बहाव और लगातार बारिश के कारण स्थानीय अग्निशमन विभाग और पुलिसकर्मियों द्वारा प्रयास करने के बावजूद व्यक्ति का पता नहीं चल पाया।

ठाणे नगर निगम आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा, ‘‘कई इलाकों में बाढ़ आई है, लेकिन अभी तक किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली है।’’ आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि पालघर में भी सुबह से भारी बारिश हो रही है, लेकिन किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) पंकज शिरसाट ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण वरसोवा के कर्पे कंपाउंड और कुछ अन्य स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं, जिससे यातायात बाधित हुआ। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को राहत पहुंचाने के लिए सिंगल लाइन यातायात पर नजर रखी जा रही है।

Published: undefined

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ठाणे जिले के संबंध में सोमवार और मंगलवार के लिये ‘रेड अलर्ट’ तथा पालघर के संबंध में मंगलवार के लिये ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।मौसम विभाग ने दोनों जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। नगर निकाय और आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि सभी कर्मचारी हाई अलर्ट पर हैं, संवेदनशील स्थानों की निगरानी कर रहे हैं और बचाव कार्यों का समन्वय कर रहे हैं।

इंदौर में निर्माणाधीन दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत

वहीं, महाराष्ट्र से सटे मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को भारी बारिश के बीच निर्माणाधीन दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बीच एक निर्माण कार्य के दौरान सीमेंट की ईंटों की 13 फुट ऊंची दीवार ढह गई जिसके मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गौतम राठौर (22), रामेश्वर पवार (48) और टीटू राठौर (35) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि ये मजदूर निजी क्षेत्र की एक निर्माणाधीन कॉलोनी में दो लाख लीटर क्षमता वाली पानी की भूमिगत टंकी के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे।थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि तीनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हादसे की जांच की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार