महाराष्ट्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य के अलग-अलग हिस्सों से तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, 120 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। यह जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने दी है।
Published: undefined
पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के कई जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, बारिश की तीव्रता की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे प्रशासन को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा।
Published: undefined
आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की टीमें लगातार हालात पर नजर रख रही हैं। भारी बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति और सड़क यातायात भी कई जगहों पर प्रभावित हुआ है।
Published: undefined
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आने वाले घंटों में और बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। नदियों और बांधों के जलस्तर पर भी लगातार निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
Published: undefined
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन की हेल्पलाइन पर संपर्क करें। साथ ही, बारिश प्रभावित इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। महाराष्ट्र में भारी बारिश को देखते हुए यह संभावना जताई गई है कि आने वाले दिनों में हालात और गंभीर हो सकते हैं।
Published: undefined
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में लगातार बारिश के जनजीवन बेहाल, मुंबई में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined