हालात

हिंडनबर्ग: 'पूरी दुनिया में है उथल पुथल, लेकिन PM मोदी हैं चुप, न कोई चर्चा, न कोई जांच- यही है मित्रकाल'

शेयर बाजार में अडानी समूह का बुरा हाल है। अडानी के शियर धूल फांक रहे हैं। इस पर कांग्रेस ने अडानी समूह के गिरते शेयर से जुड़ा एक ग्राफिक्स शेयर करते हुए लिखा, नुकसान जनता का हुआ है। इनका कुछ नहीं बिगड़ा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के भंवर में फंसे उद्योगपति गौतम आडानी और अडानी समूह ने चंद दिनों में ही अर्श से फर्श तक का सफर तय कर लिया है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक तरफ जहां अडानी दुनिया के अमीरों की 20 सूची से भी बाहर हो गए। वहीं दूसरी तरफ शेयर बजार में अडानी समूह के शेयर दिन प्रतिदिन गिरते-गिरते पताल में चले गए हैं। अडानी चारों तरफ से घिरे हुए हैं। वहीं, विपक्षा अडानी और पीएम मोदी पर सवाल पर सवाल दागे जा रहा है। वह पूछ रहा है कि मित्र अडानी की बर्बादी पर आखिर पीएम मोदी क्यों चुप हैं? संसद में इस मुद्दे पर चर्चा तक से मोदी सरकार भाग रही हैं।

Published: undefined

इन सबके बीच कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है। कांग्रेस ने ट्वीट किया, “PM मोदी के 'परम मित्र' के साथ अब तक क्या हुआ?

• 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की चपत

• LIC और निवेशकों का पैसा डूबा

• डाउ जोन्स ने बाहर किया

• S&P ने रेटिंग नेगेटिव की

पूरी दुनिया में उथल पुथल है, लेकिन PM मोदी चुप हैं। न कोई चर्चा, न कोई जांच - यही है 'मित्रकाल'।”

Published: undefined

शेयर बाजार में अडानी समूह का बुरा हाल है। अडानी के शियर धूल फांक रहे हैं। इस पर कांग्रेस ने अडानी समूह के गिरते शेयर से जुड़ा एक ग्राफिक्स शेयर करते हुए लिखा, "नुकसान जनता का हुआ है। इनका कुछ नहीं बिगड़ा है।"

Published: undefined

आलम यह है कि अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार को इंट्रा डे ट्रेड में करीब 35 फीसदी तक गिर गए थे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह के शेयरों का मार्केट कैप सप्ताहभर में 108 बिलियन डॉलर से अधिक घट गई है।

Published: undefined

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में क्या है?

अमेरिका की फॉरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट में अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों के लोन पर गंभीर सवाल खड़े किए गए हैं। रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप की 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियां 85 फीसदी से ज्यादा ओवरवैल्यूज हैं। रिपोर्ट में अडानी ग्रुप से 88 सवाल किए गए हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी के शेयरों में भारी गिरावट आई। शेयर बाजार में भूचाल मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें: हिंडनबर्ग: 'संदिग्ध मामलों में शामिल चीनी बिजनेसमैन है अडानी का दोस्त', कांग्रेस ने पूछा- PM के मित्र का चीन से क्या रिश्ता?

इसे भी पढ़ें: हिंडनबर्ग के 'भूचाल' में अडानी को फंसा देख RSS हुआ बेचैन! बचाव में उतरा, कहा- एक लॉबी ने बनाई नकारात्मक कहानी

इसे भी पढ़ें: हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी को लेकर है जिस चीज का जिक्र, जानें क्या हैं वो शेल कंपनियां और राउंड-ट्रिपिंग?

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल