हालात

धराली में अपनों की आस: बिहार के 15 लोग अब भी लापता, परिजनों की टूटी उम्मीद, एक हफ्ते बाद भी नहीं मिला सुराग

धराली हादसे के बाद परिजन लगातार लापता लोगों से संपर्क करने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब कोई खबर नहीं मिली तो कुछ परिजन खुद धराली पहुंच गए। वहां जाकर धराली के भयंकर मंजर देखने के बाद उन्होंने अपनी हिम्मत को खो दी। घर लौटकर उन्होंने बताया कि घटनास्थल का दृश्य बेहद भयावह है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images -

उत्तराखंड के धराली में आपदा के 6 दिन बाद भी अपनों को लोग बेतहाशा ढूंढ रहे हैं। वहीं, धराली में खोज और बचाव का काम जारी है। अब तक 1308 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इस आपदा के बाद कुछ लोगों का पता लग पाया है तो कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

Published: undefined

लापता लोगों के मिलने की आस परिजनों के दिल में अब भी है। इस आपदा में कई राज्यों के लोग लापता हुए हैं। वहीं बिहार के बेतिया जिले के 15 लोग धराली में लापता बताए जा रहे हैं। बादल फटने के बाद हुए हादसे में ये लोग लापता हो गए थे जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं इनमें से कई परिजन अब हिम्मत हार रहे हैं। इनमें से 4 लोगों की दाह संस्कार परिजनों ने पुतला बनाकर किया गया।

Published: undefined

दरअसल, 5 अगस्त को उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से भीषण हादसा हुआ। इस हादसे के चपेट में आए बिहार के बेतिया जिले के 15 लोग अब भी लापता हैं। हादसे के एक सप्ताह बाद भी उनका कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। लापता मजदूरों में पश्चिम चंपारण के सिकटा प्रखंड के मंगलहिया और छपैनिया गांव के 12 और चनपटिया प्रखंड के तीन मजदूर शामिल हैं। सभी रोज़गार के लिए धराली गए थे।

Published: undefined

धराली हादसे के बाद परिजन लगातार लापता लोगों से संपर्क करने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब कोई खबर नहीं मिली तो कुछ परिजन खुद धराली पहुंच गए। वहां जाकर धराली के भयंकर मंजर देखने के बाद उन्होंने अपनी हिम्मत को खो दी। घर लौटकर उन्होंने बताया कि घटनास्थल का दृश्य बेहद भयावह है। वहां बचने की संभावना लगभग न के बराबर है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined