हालात

'भारत पर 25% टैरिफ लगाना, हमारी अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी होगा, मोदीनॉमिक्स और मोदी कूटनीति हुई विफल'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदीनॉमिक्स और मोदी कूटनीति विफल हो गई है

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images Hindustan Times

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "भारत पर 25% टैरिफ लगाना, साथ ही जुर्माना, हमारी अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी होगा... मोदीनॉमिक्स और मोदी कूटनीति विफल हो गई है... हमारे वस्त्र, कपड़ा, इलेक्ट्रिकल, पेट्रोकेमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटो कंपोनेंट और अन्य उद्योग प्रभावित होंगे।"

Published: undefined

इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सिवाय सब जानते हैं कि भारत एक ‘डेड इकोनॉमी’ (बर्बाद अर्थव्यवस्था) है तथा प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को खत्म किया है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शर्तों पर होगा और प्रधानमंत्री मोदी वही करेंगे, जो अमेरिकी राष्ट्रपति कहेंगे।

ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत का शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत और रूस अपनी ‘‘बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं’’ को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

Published: undefined

गौरतलब है कि बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। साथ ही ट्रंप ने रूस से आयात करने के लिए भारत से आयातित सभी वस्तुओं पर दंडात्मक उपाय के तौर पर जुर्माना लगाने की भी घोषणा की। यह 25 प्रतिशत शुल्क से अलग होगा। यह फैसला 1 अगस्त से लागू होगा। यह घोषणा ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined