हालात

दिल्ली में बढ़ी ठंड और गलन, छाई घने कोहरे की चादर, लोगों की बढ़ी मुश्किलें, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक घने की कोहरे का पूर्वानुमान जताया है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में अगले 24 घंटों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली के लोग ठंड और लगन से परेशान हैं। वहीं कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिविलिटी शून्य हो गई है। इसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है।

कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम 

मौसम विभाग के मुताबिक पालम हवाई अड्डे पर रात ढाई बजे सबसे कम दृश्यता 400 मीटर दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग हवाई अड्डे पर सुबह 5:30 बजे दृश्यता घटकर 500 मीटर रही। मंगलवार को इन दोनों स्थानों पर दृश्यता का स्तर 50 मीटर तक गिर गया था।

Published: undefined

दिल्ली का हाल

मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक घने की कोहरे का पूर्वानुमान जताया है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में अगले 24 घंटों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है।

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने का अनुमान है जबकि अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। आज भी राजधानी नई दिल्ली के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी नई दिल्ली से सटे गुरुग्राम में इस हफ्ते के अंत में पारा 1से 2 डिग्री तक गिरने की संभावना है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined