हालात

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में फिर 20 हजार से ज्यादा नए केस मिले, 56 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,044 नए केस सामने आए और 56 मरीजों की मौत हो गई। इसी दौरान 18,301 मरीज रिकवर हुए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। एक बार फिर देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,044 नए केस सामने आए और 56 मरीजों की मौत हो गई। इसी दौरान 18,301 मरीज रिकवर हुए। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,40,760 हो गई है। इसके साथ ही दैनिक सकारात्मकता दर 4.80 फीसदी हो गई है।

Published: 16 Jul 2022, 10:31 AM IST

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2,371 नये मामले सामने आए और 10 नई मौतें दर्ज की गईं। स्वास्थ्य बुलेटिन में शनिवार को यह जानकारी दी गई। नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 80,14,823 हो गया है जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,48,015 हो गयी है।

Published: 16 Jul 2022, 10:31 AM IST

इसी अवधि में 2,914 मरीज स्वस्थ हुये हैं और इसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 78,50,808 हो गयी है। इस दौरान राज्य में रिकवरी दर 97.95 प्रतिशत दर्ज की गई और मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत पर बरकरार है। राज्य में अब तक एकत्र किए गए नमूनों की संख्या 8,25,59,392 है, जिनमें से 80,14,823 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

Published: 16 Jul 2022, 10:31 AM IST

बुलेटिन में कहा गया, राज्य में अभी 16,000 सक्रिय मामले हैं और इसके मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस बीच राज्य के मराठावाड़ा क्षेत्र से 151 सक्रिय मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से औरंगाबाद जिले से 57, जालना से 44, उस्मानाबाद से 26, लातूर से 14, बीड से 8 और नांदेड से दो मामले दर्ज हुए हैं।

Published: 16 Jul 2022, 10:31 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 16 Jul 2022, 10:31 AM IST