हालात

स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रगान के सम्मान में 1 मिनट तक ठहर गया पूरा लखनऊ, बनारस भी 52 सेकंड के लिए थमा

स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 8:55 बजे राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान राष्ट्रगान के सम्मान में 1 मिनट तक ट्रैफिक सिग्नल रेड कर दिए गए। जो जहां था, वहीं राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा हो गया। करीब 1 मिनट के लिए पूरा शहर ठहर गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आज देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी तिरंगामय नजर आ रही है। पूरी राजधानी को करीब 11 लाख झंडों से सजाया गया है। स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 8:55 बजे राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान राष्ट्रगान के सम्मान में 1 मिनट तक ट्रैफिक सिग्नल रेड कर दिए गए। जो जहां था, वहीं राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा हो गया। करीब 1 मिनट के लिए पूरा शहर ठहर गया।

Published: undefined

राष्ट्रगान बजने के 5 मिनट पहले ही सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया था। इसके अलावा चौराहों पर ट्रैफिक विभाग की ओर से लगाए गए सिस्टम के जरिए भी अनाउंसमेंट किया गया।

Published: undefined

सोमवार सुबह नौ बजे बनारस 52 सेकंड के लिए थम सा गया। शहर के तमाम चौराहों पर 8.59 बजे रेड सिग्नल हो गया। सायरन बजाकर पूरे शहर के एलईडी और माइक पर अनाउंसमेंट किया गया। इसके बाद सभी चौराहों पर एक साथ राष्ट्रगान की धुन बजी। बनारस के लोगों ने जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी निभाते हुए अपने कदमों को रोक लिया और सावधान होकर जन गण मन...गया।

Published: undefined

मुख्यमंत्री ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हमारा देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्र अपनी ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं के नाम लिखा पत्र, कहा- पूरी ताकत से जुट जाएं, मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे

  • ,
  • वोटिंग आंकड़ा बढ़ने पर TMC ने फिर चुनाव आयोग को घेरा, क्षेत्र-वार मतदान प्रतिशत तत्काल मुहैया कराने की मांग की

  • ,
  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप : कोलकाता पुलिस शिकायत की सामग्री की कर रही जांच

  • ,
  • अर्थजगतः मस्क ने बफेट को टेस्ला में निवेश का दिया न्यौता और ट्विटर के संस्थापक डोर्सी ने छोड़ा ब्लूस्काई बोर्ड

  • ,
  • 'मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे', राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र