विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के 25 घटक दलों के 50 नेताओं की बैठक गुरुवार शाम को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर हुई। इस बैठक में राहुल गांधी ने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र समेत विभिन्न राज्यों में मतदाता सूची में हुई धांधली को लेकर प्रस्तुति दी। इससे पहले आज दिन में उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर सबूतों के साथ विभिन्न राज्यों में मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी का खुलासा किया था।
Published: undefined
कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की बैठक की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को 'वोट चोरी' पर प्रेजेंटेशन दी। बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर चुनाव में कैसे धांधली कर रहे हैं, इसका पूरा खेल उन्होंने सबूतों के साथ समझाया। हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर कीमत पर इसे खत्म होने से बचाएंगे। चुनावी हेराफेरी के खिलाफ एकजुट मोर्चा!
Published: undefined
यह बैठक उस दिन हो रही है जब राहुल गांधी ने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में कथित हेरफेर और महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में धांधली का विषय आंकड़ों के साथ मीडिया के सामने रखा और आरोप लगाया कि "वोट चोरी" का यह "मॉडल" देश के कई निर्वाचन क्षेत्रों में लागू हो रहा है।
Published: undefined
रात्रिभोज पर हुई इस बैठक में उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए साझा उम्मीदवार की संभावना, मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) और अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) पर भी चर्चा होगी। विपक्ष ने अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत का शुल्क लगाए जाने की घोषणा के सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल खड़े किए हैं। विपक्षी दल बिहार में जारी एसआईआर के विषय पर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इससे इनकार कर रही है।
Published: undefined
राहुल गांधी के आवास '5 सुनहरी बाग रोड' पर आयोजित बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, सीपीआई महासचिव एम ए बेबी, सीपीआई-एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, टीआर बालू और कई अन्य नेता शामिल हुए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined