हालात

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल, 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा नए मामले, 518 लोगों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,157 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 11 लाख छह हजार 065 हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस 41 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 518 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

Published: 18 Jul 2021, 11:51 AM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,157 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 11 लाख छह हजार 065 हो गया है। इस दौरान 42 हजार चार मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ दो लाख 69 हजार 796 हो गयी है। सक्रिय मामले 1365 घटकर चार लाख 22 हजार 660 हो गये हैं। इसी अवधि में 518 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 13 हजार 609 हो गया है।

Published: 18 Jul 2021, 11:51 AM IST

इस बीच शनिवार को 51 लाख एक हजार 567 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 40 करोड़ 49 लाख 31 हजार 715 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.36 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.31 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।

Published: 18 Jul 2021, 11:51 AM IST

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 902 घटकर 103745 हो गए हैं। इसी दौरान राज्य में 8950 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5974594 हो गई, जबकि 124 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 126851 हो गया है।

Published: 18 Jul 2021, 11:51 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 18 Jul 2021, 11:51 AM IST