हालात

भारत के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की बमबारी, जैश के 200-300 आतंकी मारे गए, एलओसी पर टैंकों की रवानगी

भारत ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर करारा जवाब दिया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में छिपे बैठे जैश-ए-मोहम्मद केआतंकियों पर हजारों किलो बम बरसाए हैं। सूत्रों का कहना है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने जबरदस्त कार्रवाई में पाकिस्तान में घुसकर 200 से 300 तक आतंकियों को मार गिराया है। एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने बीती रात तड़के करीब 3.30 बजे पाकिस्तानी सीमा में घुसकर जबरदस्त बमबारी की। सूत्रों का कहना है कि वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंपों पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए।

सूत्रों का कहना है कि 26 फरवरी की रात करीब 3:30 बजे वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बेस कैंप पर हमला किया और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया। इस बमबारी से पाकिस्तान के बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद में आतंकी लांच पैड पूरी तरह तबाह हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक हमले में जैश का कंट्रोल रूम भी ध्वस्त हो गया है।

Published: undefined

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस ऑपरेशन में लेज़र गाइडेड बम का इस्तेमाल किया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस जांबाजी के लिए वायुसेना और उसके पायलटों को सलाम किया है।

Published: undefined

सूत्रों के मुताबिक यह हमले एलओसी के पार बालाकोट सेक्टर में किए गए। इस हमले की पाकिस्तान ने भी पुष्टि की है, हालांकि उसने इसे अपने मुताबिक तोड़ा-मरोड़ा है।

Published: undefined

इस बीच भारतीय सेना ने भी जम्मू सेक्टर में अपने टैंकों की आवाजाही शुरु कर दी है। सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया है।

Published: undefined

(आशुतोष शर्मा के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल