हालात

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 86821 नए केस आए सामने, 1181 लोगों की गई जान, कुल संक्रमित 63 लाख के पार

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 63,12,585 हो गई है। इसमें 9,40,705 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 52,73,202 लोगों को इलाज के बाद अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 98,678 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश नें कोरोना वायरस का कहर जारी है। हर दिन देश में 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जाती ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 86,821 नए केस सामने आए हैं और 1,181 लोगों की जान चली गई है।

Published: 01 Oct 2020, 9:48 AM IST

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 लाख के पार पहुंच गई है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 63,12,585 हो गई है। इसमें 9,40,705 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 52,73,202 लोगों को इलाज के बाद अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 98,678 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Published: 01 Oct 2020, 9:48 AM IST

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 13,84,446 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 2,59,033 मामले सक्रिय हैं। अब तक 10,88,322 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 36,662 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के अब तक 6,93,484 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 58,445 सक्रिय केस हैं और 6,29,211 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 5,828 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: 01 Oct 2020, 9:48 AM IST

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 6,01,767 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1,07,616 केस सक्रिय हैं और 4,85,268 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 8,864 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं, तमिलनाडु कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे ने नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 5,97,602 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 46,263 मामले सक्रिय हैं और 5,41,819 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 9,520 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Published: 01 Oct 2020, 9:48 AM IST

उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में पाचंवें नंबर पर है। यूपी में कोरोना के अब तक 3,99,082 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के 50,883 सक्रिय मामले हैं। अब तक 3,42,415 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 5,784 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: 01 Oct 2020, 9:48 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 01 Oct 2020, 9:48 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • मायावती का चौंकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप