हालात

रेलवे ने नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के वीडियो हटाने के निर्देश दिया, X को नोटिस जारी कर 288 लिंक हटाने को कहा

रेल मंत्रालय ने अपने नोटिस में कहा है कि यह नैतिकता के साथ एक्स के कंटेंट पॉलिसी के भी खिलाफ है। इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने से कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद की तस्वीर।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद की तस्वीर। 

रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ की वीडियो को हटाने को कहा है। बता दें कि इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है, लेकिन लेकिन रेलवे की तरफ से एक फरमान जरूर आ गया है।

Published: undefined

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रेल मंत्रालय ने एक्स को नोटिस जारी कर 288 वीडियोज लिंक हटाने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने 17 फरवरी को यह नोटिस भेजा था और एक्स को 36 घंटे में घटना से जुडे़ सभी वीडियो लिंक हटाने का निर्देश दिया था।

Published: undefined

रेल मंत्रालय ने अपने नोटिस में कहा है कि यह नैतिकता के साथ एक्स के कंटेंट पॉलिसी के भी खिलाफ है। इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने से कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है। अभी ट्रेनों में भारी भीड़ है, इसे देखते हुए रेलवे का ऑपरेशन भी प्रभावित हो सकता है।

Published: undefined

सरकार ने कानून में बदलाव कर मंत्रालयों को सोशल मीडिया से वीडियो हटवाने के अधिकार दे दिए हैं। माना जा रहा है कि दिसंबर में प्रत्यक्ष रूप से वीडियो हटाने का अधिकार मिलने के बाद कंटेंट को लेकर यह मंत्रालय की पहली बड़ी कार्रवाई है। हालांकि इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले जनवरी में ही यूट्यूब और इंस्टाग्राम को भेजे गए नोटिस में भ्रामक और संवेदनशील-भड़काऊ जानकारी वाले कंटेंट को लेकर सख्ती दिखाई गई थी।

Published: undefined

इसमें मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा गया था कि आपके ऐसा न करने से कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती थी। नोटिस में एक यूट्यूब वीडियो, एक इंस्टाग्राम पोस्ट और दो इंस्टाग्राम रील को लिस्ट किया गया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि यह नोटिस किसी विशिष्ट घटना से संबंधित था या नहीं।गैगै

Published: undefined

गौरतलब है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत की हो गई थी। घटना के बाद आरपीएफ की एक रिपोर्ट आने की भी खबरें आई थी। इसमें कहा गया था कि 15 फरवरी, रात करीब 8.45 बजे घोषणा की गई कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी। कुछ देर बाद एक और घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी। इसके बाद भगदड़ की स्थिति बनी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined