हालात

क्या दूसरे चरण के बाद नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन! एयर इंडिया ने 3 मई के बाद की बुकिंग शुरू की

एयर इंडिया ने 3 मई को समाप्त हो रहे दूसरे चरण के लॉकडाउन के अगले दिन 4 मई से कुछ जगहों के लिए विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया है, जिसके लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही 1 जून से इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए भी बुकिंग जारी है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने 3 मई को दूसरे चरण के लॉकडाउन की समाप्ति के बाद देश में विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया है। इसी के तहत कंपनी ने 4 मई से कुछ घरेलू उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही एयर इंडिया ने 1 जून से इंटरनेशनल उड़ानों के लिए भी बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि इस बीच अगर सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर फैसला लेती है तो फिर इसमें बदलाव संभव है।

Published: undefined

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार ने 24 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन के पहले चरण का ऐलान किया था, जो 14 अप्रैल को समाप्त हुआ। लेकिन देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया था।

Published: undefined

कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए लागू लॉकडाउन में पूरे देश में विमान, ट्रेन, मेट्रो, बस जैसी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं समेत आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। सरकार ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सभी तरह की उड़ानों पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी। इसके चलते विमान कंपनियों को इस दौरान हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है। ऐसे में तमाम विमान सेवा कंपनियां जल्द से जल्द उड़ान भरना चाहती हैं। इसके लिए वो कोरोना से बचाव के तमाम एहतेयातों के साथ उड़ान भरने की तैयारी कर रही हैं।

Published: undefined

बता दें कि विमान कंपनियां लॉकडाउन के दौरान फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर क्रेडिट रिफंड और कैश रिफंड दोनों दे रही हैं। इसका मतलब है कि अगर किसी की फ्लाइट टिकट 25 मार्च और 3 मई के बीच की है, तो क्रेडिट रिफंड की सुविधा के तहत वह शख्स अपनी यात्रा को री-शेड्यूल कर सकते हैं। एविएशन मिनिस्ट्री के आदेश के तहत 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच बुक टिकट पर कैश रिफंड मिल रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined