हालात

इजरायल-ईरान जंग: मुंबई से लंदन जा रहे एअर इंडिया प्लेन को लौटना पड़ा, AI ने कई उड़ानों के रूट किए डायवर्ट

इजरायल की ओर से ईरान पर हमला करने के बाद शुक्रवार को तड़के ही एयरलाइनों ने इजरायल, ईरान और इराक के ऊपर से अपने हवाई क्षेत्र को खाली कर दिया। यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित रखने के लिए एयरलाइनों ने उड़ानों को डायवर्ट या रद्द कर दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

ईरान पर इजरायल का हमला होने के बाद ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने से एयर इंडिया की फ्लाइट AIC129, जिसने आज सुबह शेड्यूल टाइम से 19 मिनट देरी यानी 5 बजकर 39 मिनट पर मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, वापस मुंबई लौट आई है। दरअसल, ईरान पर इजरायल के हमले के बाद ईरान का एयर स्पेस बंद कर दिया गया है। इस वजह से उस रूट से जाने वाली सभी फ्लाइट या तो डाइवर्ट हो रही है, या फिर उन्हें अपने टेक ऑफ ओरिजन तक लौटना पड़ रहा है।

फ्लाइटराडार 24 के आंकड़ों के मुताबिक इजरायल की ओर से ईरान पर ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बाद शुक्रवार को तड़के ही एयरलाइनों ने इजरायल, ईरान और इराक के ऊपर से अपने हवाई क्षेत्र को खाली कर दिया। यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित रखने के लिए एयरलाइनों ने उड़ानों को डायवर्ट या रद्द कर दिया।

Published: undefined

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि ईरान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रूट डायवर्ट किए जा रहे हैं और कुछ फ्लाइट्स को वापस भेजा जा रहा है। ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव और क्षेत्र में एयरस्पेस को लेकर अनिश्चितताओं के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई। ईरान में मौजूदा स्थिति के कारण वहां के हवाई क्षेत्र को बंद करने और हमारे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, एयर इंडिया की उड़ानों का मार्ग बदला जा रहा है या उन्हें वापस भेजा जा रहा है।"

Published: undefined

एयर इंडिया ने इन उड़ानों का रूट बदला और कौन-सी उड़ानें वापस लौट रही

एआई130 – लंदन हीथ्रो-मुंबई (वियना की ओर परिवर्तित); एआई102 – न्यूयॉर्क-दिल्ली (शारजाह की ओर परिवर्तित); एआई116 – न्यूयॉर्क-मुंबई (जेद्दा की ओर परिवर्तित); एआई2018 – लंदन हीथ्रो-दिल्ली (मुंबई की ओर परिवर्तित गया; एआई129 – मुंबई-लंदन हीथ्रो (मुंबई वापस लौट रही है); एआई119 – मुंबई-न्यूयॉर्क (मुंबई वापस लौट रही है); एआई103 – दिल्ली-वाशिंगटन (दिल्ली वापस लौट रही है)

एआई106 – नेवार्क-दिल्ली (दिल्ली वापस लौट रही है); एआई188 – वैंकूवर-दिल्ली (जेद्दाह की ओर परिवर्तित); एआई101 – दिल्ली-न्यूयॉर्क (फ्रैंकफर्ट/मिलान की ओर परिवर्तित); एआई126 – शिकागो-दिल्ली (जेद्दाह की ओर परिवर्तित); एआई132 – लंदन हीथ्रो-बेंगलुरु (शारजाह की ओर परिवर्तित); एआई2016 – लंदन हीथ्रो-दिल्ली (वियना की ओर परिवर्तित); एआई104 – वाशिंगटन-दिल्ली (वियना की ओर परिवर्तित); एआई190 – टोरंटो-दिल्ली (फ्रैंकफर्ट की ओर परिवर्तित); और एआई189 – दिल्ली-टोरंटो ( दिल्ली वापस लौट रही है)।

Published: undefined

एयरलाइन ने कहा कि इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयर इंडिया को खेद है और कंपनी यात्रियों के लिए आवास उपलब्ध करवाने के भी हर संभव प्रयास कर रही है। एयर इंडिया ने कहा, "रिफंड ऑन कैंसलेशन और कॉम्प्लीमेंट्री रीशेड्यूलिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। हम अपने सभी यात्रियों को अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह देते हैं।"

इससे पहले, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने ईरान और इराक की यात्रा करने वाले यात्रियों को एक एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी में यात्रियों को उनकी एयरलाइन को लेकर लेटेस्ट शेड्यूल और अपडेट्स चेक करने की सलाह दी गई। तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने भी इजरायल में भारतीय नागरिकों को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें सतर्क रहने, अनावश्यक आवाजाही से बचने और स्थानीय सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined