अजमेर रोड पर भांकरोटा स्थित पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर में आग लग गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद आग की लपटें आसमान को छूने लगीं, जिससे कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आग के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के क्षेत्रों में भी दहशत का माहौल था।
Published: undefined
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे क्रिटिकल बर्न वार्ड में करीब 5 बेड बाकी हैं, हमने 40 बेड का एक और वार्ड तैयार कर लिया है। पुलिस और प्रशासन की टीम सक्रिय है। चिंता की बात ये है कि जो 35 घायल यहां पर हैं उनमें से 50% लोग अति गंभीर हालत में है। मुख्यमंत्री ने मुझसे व्यवस्थाओं का जायजा लिया...अधिकांश (घायल)लोग यहां पहुंच चुके हैं। जो घायल लोग यहां भर्ती हैं उनमें से अधिकांश की स्थिति अति गंभीर है।"
उन्होंने बताया कि विस्फोट अत्यंत जबरदस्त था, जिससे आसपास के इलाकों में भी आग फैल गई। हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि पेट्रोल पंप में आग लगी थी या नहीं। खींवसर ने कहा कि विस्फोट की तीव्रता बहुत अधिक थी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पेट्रोल पंप को आग लगी थी या नहीं।
Published: undefined
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, "जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया।"
Published: undefined
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, "जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंताजनक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined