हालात

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में दो जवान शहीद होने पर प्रियंका गांधी बोलीं- आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों से मुठभेड़ में हमारे बहादुर जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। आतंकवाद जैसे मानवता विरोधी कृत्यों के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और एक स्वर में इसकी निंदा करता है।

Published: undefined

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू क्षेत्र के नैदघाम इलाके में घेराबंदी करके एक तलाशी अभियान शुरू किया और इस दौरान ही मुठभेड़ हुई।

उन्होंने बताया कि छतरू पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वनक्षेत्र में सुरक्षा बलों के तलाशी दलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।

Published: undefined

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के चार जवान घायल हो गए और उनमें से दो जवान जेसीओ नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सेना ने कहा, ‘‘व्हाइट नाइट कोर के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) और सभी रैंक के जवान, बहादुरों के बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

इससे पहले, सेना ने कहा था कि जवानों का आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ और अपराह्ल करीब साढ़े तीन बजे मुठभेड़ शुरू हुई।’’

Published: undefined

यह मुठभेड़ सेना द्वारा उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ऊपरी इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराने के दो दिन बाद हुई है।

कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने दो जवानों के शहीद होने पर दुख प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। कांग्रेस की प्रदेश कमेटी के उपाध्यक्ष रविंदर शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करती है... बीजेपी सरकार आतंकवाद से निपटने में पूरी तरह विफल रही है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार को स्थिति सामान्य होने के ‘‘खोखले दावे’’ करने के बजाय आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined