हालात

झारखंड: रांची में नक्सलियों ने किया IED धमाका, दो सुरक्षा कर्मी घायल, मतदान के बाद लौट रहे थे जवान

झारखंड विधानसभा की 20 सीटों पर दूसरे चरण के तहत शनिवार को वोटिंग हुई थी। मतदान के दौरान भी नक्सली गुरिल्लाओं ने खूंटी जिले के अर्की में सुरक्षा कर्मियों पर हमला किया था। वहीं सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद वे भाग खड़े हुए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

झारखंड में रांची के बाहरी इलाके में रविवार को आईईडी विस्फोट हुआ है। इस धमाके में दो सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक, तमाड़ विधानसभा सीट पर मतदान प्रक्रिया पूरी कराने के बाद सीआरपीएफ के जवान रविवार की सुबह वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सली गुरिल्लाओं ने आईईडी विस्फोट किया, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है।

Published: undefined

गौरतलब है शनिवार को झारखंड विधानसभा की 20 सीटों पर दूसरे चरण के तहत वोटिंग हुई थी। 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुए थे। मतदान के दौरान भी नक्सली गुरिल्लाओं ने खूंटी जिले के अर्की में सुरक्षा कर्मियों पर हमला किया था। वहीं सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद वे भाग खड़े हुए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined