बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को मुंगेर में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताई। इस दौरान मांझी ने कैबिनेट छोड़ने की धमकी तक दे डाली। उन्होंने कहा कि एनडीए में उनकी पार्टी को उचित तवज्जो नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अब हमें अपना वजूद दिखाना पड़ेगा।
Published: undefined
हालांकि, इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए जीतन राम मांझी ने मुंगेर में अपने बयान से किनारा कर लिया और कहा कि उनकी एनडीए से कोई नाराजगी नहीं है। जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे जो इतना बड़ा पद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है, वह कोई मामूली बात नहीं है। दिल्ली चुनाव में मैं पूरी तरह से बीजेपी के पक्ष में हूं।
Published: undefined
दरअसल, मुंगेर में जीतन राम मांझी ने कहा था कि हमें एनडीए में तवज्जो नहीं दी जा रही है। पहले झारखंड में, अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी हमारी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई है। ऐसा लगता है कि अब हमें अपना वजूद दिखाना पड़ेगा। उन्होंने मंच से कहा कि जब लोग हमारे साथ हैं, मेरे पास वोट है तो हमें सीट क्यों नहीं मिली। ये प्रश्न करना है मुझे। हमारा स्टैंड साफ है, जो हमारा अस्तित्व है, उसके मुताबिक हमें सीट दो।
Published: undefined
मांझी ने आगे कहा कि हम अपने नहीं, दलितों के फायदे के लिए सीट मांग रहे हैं। मेरी बात आगे नहीं बढ़ती है तो लग रहा है कि मुझे मोदी कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने सवाल करते हुए आगे कहा कि ये न्याय है क्या? हमारा कोई अस्तित्व नहीं है क्या? वह (बीजेपी) समझते हैं कि हमारा कोई अस्तित्व नहीं है, इसलिए तो हमें सीट नहीं दी गई। अगर उनके पास वोट हैं तो उन्हें सीट क्यों नहीं मिल रही है?
Published: undefined
हालांकि, मुंगेर से पटना लौटते ही जीतनराम मांझी के सुर बदल गए। उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है। अगर हमारी पार्टी को दिल्ली में सीटें नहीं मिलीं तो क्या हुआ, प्रधानमंत्री मोदी ने हमें इतना बड़ा पद दिया है। हमारी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पूरा समर्थन करेगी। मांझी की नाराजगी झारखंड और दिल्ली चुनाव में एनडीए से एक भी सीट नहीं मिलने पर है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined