हालात

केरल: मलप्पुरम नाव हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हुई, कल शाम डूबी थी नाव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

लिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल से मिली सूचना के अनुसार, नाव में करीब 30 यात्री सवार थे। 9 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो: सोशस मीडिया
फोटो: सोशस मीडिया 

केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर के पास एक पर्यटक नाव पलटने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशना जारी है। हादसे में मरने वालों की संख्य बढ़कर 21 हो गई है। अभी भी कई लोग लापता है। लापता लोगों को ढूंढा जा रहा है। रविवार शाम को यह हादसा हुआ था।

Published: 08 May 2023, 8:43 AM IST

क्षेत्रीय फायर रेंज अधिकारी शिजू केके ने कहा कि नाव में सवार कुल लोगों की सटीक संख्या की जानकारी नहीं मिली है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि नाव पर कितने लोग सवार थे। वहीं, पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल से मिली सूचना के अनुसार, नाव में करीब 30 यात्री सवार थे। 9 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published: 08 May 2023, 8:43 AM IST

केरल के मंत्री वी अब्दुर्रहमान के मुताबिक, यह हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। उन्होंने बताया कि अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है और डूबी हुई नाव को तट तक लाने की कोशिश की जा रही है।

Published: 08 May 2023, 8:43 AM IST

केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, सोमवार यानी आज राज्य में आधिकारिक शोक का दिन घोषित किया गया है। साथ ही पीड़ितों के सम्मान में सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

Published: 08 May 2023, 8:43 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी नाव हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “केरल के मलप्पुरम में नाव डूबने की खबर से व्यथित हूं। उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बचाव कार्यों में अधिकारियों की सहायता करने की अपील करता हूं।”

Published: 08 May 2023, 8:43 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 08 May 2023, 8:43 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: संजय राउत ने अजित पवार की मौत पर DGCA को घेरा, पूछा- बारामती एयरपोर्ट पर उड़ान की अनुमति क्यों दी?

  • ,
  • कर्नाटकः कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने खुद को मारी गोली, इनकम टैक्स के छापे के दौरान उठाया कदम

  • ,
  • दुनिया: बांग्लादेश को लेकर अमेरिकी दूतावास ने जारी किया सुरक्षा अलर्ट और इजराइल गाजा की रफा सीमा चौकी को फिर से खोलेगा

  • ,
  • महाराष्ट्रः अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा का डिप्टी सीएम बनना लगभग तय, NCP के अध्यक्ष के लिए प्रफुल्ल पटेल की चर्चा

  • ,
  • खेल: 5वें T20 मैच से पहले श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंची टीम इंडिया और सैमसन की फॉर्म और अक्षर की फिटनेस पर होगी नजर