हालात

लखिमपुर हिंसाः यूथ कांग्रेस का अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन, आरोपी के मंत्री पिता की बर्खास्तगी की उठाई मांग

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि गृह राज्य मंत्री के बेटे की गाड़ी जानबूझकर किसानों को रौंदती हुई निकल जाती है और देश की सत्तारूढ़ पार्टी उन किसानों के साथ नहीं बल्कि उनके खिलाफ खड़ी नजर आती है।

फोटोः विपिन
फोटोः विपिन 

लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा के मंत्री पिता अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने आज गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया।

Published: undefined

हालांकि, पुलिस प्रशासन ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए और उन्हें गृह मंत्री के घर के पास जाने से रोकने का प्रयास किया। लेकिन इसके बावजूद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पुतले भी जलाए। इस दौरान पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई। बादद में पुलिस प्रशासन द्वारा यूथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।

Published: undefined

इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक तरफ गृह राज्य मंत्री के बेटे की गाड़ी जानबूझकर किसानों को रौंदती हुई निकल जाती है और देश की सत्तारूढ़ पार्टी उन किसानों के साथ नहीं बल्कि उनके खिलाफ खड़ी नजर आती है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुए किसान नरसंहार ने अंग्रेजों के शासन की याद दिला दी है। यह सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है, जिससे किसानों में डर का माहौल बने।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक, लखीमपुर खीरी में निर्दोष किसानों की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पहले अजय मिश्रा ने किसानों को धमकी दी थी, फिर भी वह अभी तक गृह राज्यमंत्री के पद पर बैठे हुए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • CPI सांसद ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, इस्तीफे और सार्वजनिक जीवन से गायब होने पर जताई चिंता

  • ,
  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज