हालात

DNA से अहमदाबाद विमान दुर्घटना के अंतिम पीड़ित की हुई पहचान, कुल मृतकों की संख्या घटी, 260 हुई

अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने कहा कि हादसे में मरने वालों की संख्या 260 हो गई है। उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना में घायल तीन लोगों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक सभी 260 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

DNA से अहमदाबाद विमान दुर्घटना के अंतिम पीड़ित की हुई पहचान, कुल मृतकों की संख्या घटी, 260 हुई
DNA से अहमदाबाद विमान दुर्घटना के अंतिम पीड़ित की हुई पहचान, कुल मृतकों की संख्या घटी, 260 हुई फोटोः सोशल मीडिया

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के दो सप्ताह से अधिक समय बाद डीएनए मिलान से अंतिम पीड़ित की पहचान कर ली गई है और पीड़ित का पार्थिव शरीर उसके परिवार को सौंप दिया गया है। इसी के साथ अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या अब 260 हो गई है। चिकित्सा अधिकारियों ने पहले मृतकों की संख्या 270 बताई थी।

Published: undefined

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 12 जून को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों और जमीन पर मौजूद कई अन्य लोगों की मौत हो गई। हादसे में विमान में सवार एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया।

Published: undefined

अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने कहा, "एअर इंडिया विमान दुर्घटना के अंतिम मृत व्यक्ति के शव का डीएनए मिलान कर लिया गया है। मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।" उन्होंने कहा, "इसके साथ ही विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 260 हो गई है।" उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक सभी 260 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Published: undefined

अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले 241 लोगों (जिनमें यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल हैं) में से 240 के शवों की पहचान पहले ही हो चुकी थी, जबकि एक शव का डीएनए मिलान होना बाकी था। शुक्रवार को डीएनए नमूनों के मिलान से पीड़ित की पहचान की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि हादसे में 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के अलावा जमीन पर मौजूद 19 लोगों की मौत हुई। ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश (40) इस विमान दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined