हालात

बड़ी खबर LIVE: हिमाचल में बर्फबारी का कहर! सड़कें बंद-बिजली गुल, दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में भी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में हाल की भारी बर्फबारी और बारिश की वजह से राज्य में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, अभी भी 655 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, जिनमें तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हिमाचल में बर्फबारी का कहर! दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में भी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी और बारिश ने राज्य के जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के मुताबिक, वर्तमान में 655 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, जिनमें तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं। इसके परिणामस्वरूप, राज्य के कई इलाकों में सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है, जिससे लोगों की आवाजाही और जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति पर भारी असर पड़ा है।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भी हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, बारिश ज्यादा नहीं होगी, लेकिन वीकेंड के दौरान इन राज्यों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। 31 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined